357
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मोहर्रम पर्व के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा परंपरागत ताजिये का जुलूस निकाला गया। मोमिन मोहल्ला स्थित इमाम बाड़े से सुबह 11 बजे जुलूस की शुरुआत हुई।मुहर्रम लाईसेन्सधारी और आम मुसलमानन अंजुमन कमेटी के सदर अशफाक तुर्किया ने बताया कि जुलूस जमा मस्जिद चौक से होते हुए कलंदरी चौक पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।ताजिये के आगे युवक ढोल और ताशे बजा रहे थे। कुछ युवक अखाड़ा प्रदर्शन भी कर रहे थे। छत्रपति शिवाजी चौक पर मुस्लिम कमेटी ने अधिकारियों की दस्तारबंदी की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार एम नासिर बेग मिर्जा और पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव शामिल थे।जुलूस बस स्टैंड और कुम्हार मोहल्ला होते हुए लोडकिया बाजार, पीपली बाजार और पुलिस चौकी सुनारा मंदिर चौक होते हुए राजेश्वर सरोवर तालाब पहुंचा। यहां परंपरा के अनुसार ताजिये को ठंडा किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा।