378
views
views

सीधा सवाल। कपासन।।ब्लॉक के सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के मिताली वैष्णव, योगिता जाट, भूमिका दाधीच, नव्य सेन और ईशांत गौड़ का चयन एनएमएसएस स्कॉलरशिप में हुआ है। प्रधानाचार्य भैरू लाल वीरवाल ने बताया कि विगत सत्र 2024-25 में कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप हेतु एग्जाम दिया जिसमें से 5 छात्रों का चयन हुआ।जो कि कपासन ब्लॉक में किसी एक विद्यालय से सर्वाधिक है।विद्यालय का 2016 से अब तक का सर्वाधिक चयन रहा है। चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को राजकीय विद्यालय में अध्यनरत रहने पर प्रति माह एक हजार की छात्रवृत्ति लगातार चार वर्ष तक केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। ध्यातव्य है कि यह एक पहला ऐसा राजकीय विद्यालय है जिसमें नियमित अध्ययन करते हुए एक विद्यार्थी का आईआईटी में एवं एक विद्यार्थी का बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर चयन हुआ है।इस विद्यालय के विद्यार्थी निरंतर खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में राज्य स्तर पर न केवल कपासन बल्कि पूरे चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले सत्र का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया।