views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
मेवाड़ विजयवर्गीय वैश्य समाज के उत्थान एवं विकास हेतु एक सराहनीय पहल करते हुए कांकरवा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कोमल देवी विजयवर्गीय ने समाज को एक लाख एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह सहयोग राशि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य मेवाड़ महासभा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक के दौरान दी गई। बैठक में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई कल्याणकारी नवाचारों पर निर्णय लिया गया। इनमें बालिका जन्म दर को बढ़ावा देना, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना, निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता देना, युवाओं को शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ने हेतु सहायता करना आदि प्रमुख पहलें शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय ने कोमल देवी विजयवर्गीय का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया और उनके इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोमल देवी का यह कार्य समाज के अन्य सक्षम लोगों के लिए प्रेरणादायी है और इससे समाज को नई दिशा मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने कोमल देवी के परिवारजनों — लादूलाल विजयवर्गीय, आशीष विजयवर्गीय, पूनम विजयवर्गीय, अनुराग (राहुल) विजयवर्गीय और पूजा विजयवर्गीय का भी विशेष आभार जताया।
बैठक में कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र विजयवर्गीय एवं व्यापार प्रकोष्ठ के रमेश विजयवर्गीय सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।