546
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस रविवार को मनाया गया। अवसर पर भाजपा नगर मंडल चित्तौड़गढ़ ने जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी की उपस्थिति में गांधी नगर स्थित गोशाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गौसेवा करते हुए गायों को रजका व गुड़ खिलाया गया एवं मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने मुखर्जी के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि
"एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे", इस सिद्धांत के लिए डॉ. मुखर्जी ने जो ऐतिहासिक बलिदान दिया, वह भारत के नव निर्माण की नींव बना। कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।