views

सीधा सवाल। भूपालसागर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में आयोजित शिविर के दौरान भगवान चारभुजा नाथ की 60 वर्षों से अतिक्रमण की शिकार जमीन को प्रशासन ने मुक्त कराया। तहसीलदार राहुल धाकड़, पटवारी प्रवीण सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी शकील अहमद एवं उप सरपंच राजदीप सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस ऐतिहासिक कार्यवाही के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। गांववासियों ने 10 दिन पूर्व उपखंड अधिकारी (SDM) के समक्ष आवेदन देकर चारभुजा नाथ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई थी। तत्परता दिखाते हुए एसडीएम मैडम ने कार्य पर रोक लगाते हुए जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान लाभजी जाट, पन्नालाल जाट, भगवानलाल प्रजापत, गोवर्धनलाल जाट, मनोहर तेली, उदयसिंह जी, राजू शर्मा, प्रभुलाल जाट, लेहरु लाल जाट, जीतमल प्रजापत, राजू सोनी, किशनलाल जाट, छोटा सत्यनारायण सेन, भेरूलाल सेन समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
तहसीलदार के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया और इस लंबे संघर्ष की सफलता पर हर्ष जताया। तहसीलदार ने बताया कि अब इस जमीन की तारबंदी कर नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि मंदिर विकास व पुजारी व्यय में उपयोग होगी, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी अतिक्रमित जमीनों की भी पहचान कर उन्हें मुक्त कराया जाएगा। कई जमीनें अभी भी अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं, जिन पर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी।