views
परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर, 20 साल की उम्र में पाई बड़ी सफलता

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी।
क्षेत्र के होनहार युवाओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। छोटीसादड़ी निवासी अक्षत पुत्र दिनेश जायसवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। रविवार को घोषित सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में अक्षत की सफलता की खबर से शहर में उत्साह की लहर दौड़ गई।
20 वर्ष की उम्र में रचा कीर्तिमान
महज 20 वर्ष की आयु में इस कठिन और प्रतिस्पर्धी परीक्षा को पास करके अक्षत ने युवाओं के सामने एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्ष 2021 में सीए की पढ़ाई शुरू करने वाले अक्षत ने चार वर्षों में सीपीटी, आईपीसीसी और अब फाइनल परीक्षा भी सफलता पूर्वक पास कर ली है।
इंदौर में ली व्यावसायिक ट्रेनिंग
अक्षत ने अपनी आर्टिकलशिप इंदौर की प्रतिष्ठित महेश सी. सोलंकी एंड कंपनी से की, जहाँ उन्हें वास्तविक व्यावसायिक अनुभव और गहरी समझ प्राप्त हुई। उनका मानना है कि कोर्स के हर चरण में गुणवत्ता आधारित अध्ययन और व्यावहारिक ज्ञान ने उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया।
नियमितता और अनुशासन बना सफलता की कुंजी
अपनी पढ़ाई के बारे में अक्षत ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से 6 से 8 घंटे की पढ़ाई की, जबकि परीक्षा के समय यह समय बढ़ाकर 10 से 12 घंटे प्रतिदिन तक पहुँच गया। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई और डाउट्स क्लियरिंग तक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया। साथ ही, सिलेबस की समय पर तैयारी के साथ-साथ मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज में भाग लेना भी उनकी सफलता का प्रमुख कारण रहा।
अक्षत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने पढ़ाई में हस्तक्षेप किए बिना हर समय मानसिक और आर्थिक रूप से पूरा समर्थन दिया, जिससे उन्हें निःसंकोच आगे बढ़ने का मार्ग मिला। अक्षत की इस शानदार उपलब्धि से छोटीसादड़ी क्षेत्र में हर्ष की लहर है। परिजनों, शिक्षकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने मिठाई बाँटकर व शुभकामनाएं देकर उनकी इस सफलता का जश्न मनाया।