1806
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कब्रिस्तान के लिए आवंटित की गई भूमि विरोध करते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार भदेसर में प्रख्यात भेरुजी के मंदिर के पास में कब्रिस्तान के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसे लेकर दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि इस आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपूर्ण दस्तावेज के जरिए आवंटन किया गया है इसी के साथ कब्रिस्तान की भूमि पर धार्मिक स्थल बना दिया गया है और वहां पास में स्थित भैरव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से वसूली की जा रही है। इसी के साथ भूमि पर बाउंड्री वॉल बनवाई गई है जिसका दरवाजा मंदिर की ओर खोला जा रहा है। पूरे मामले में जांच की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भदेसर क्षेत्र के ग्रामीण नारेबाजी करते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे और इस पूरा आवंटन की जांच करवाते हुए अधिक भूमि पर कब्जा होने आवश्यकता से अधिक आवंटन होने सहित विभिन्न मांगो के निस्तारण की मांग की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया है।