735
views
views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। भादसोड़ा सरपंच शम्भू सुथार को समाज कार्य(एमएसडबल्यु) में पीएचडी पूरी करने पर डॉक्टर की उपाधि मिली।
सरपंच सुथार ने समाज कार्य में "73वें संविधान संशोधन के पश्चात् महिला सशक्तिकरण-चित्तौड़गढ़ जिले के विशेष सन्दर्भ में " के विषय में प्रो. नवल सिंह राजपूत के निर्देशन में स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क महाविद्यालय- जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर से डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की।
डॉ. सुथार के अनुसार पंचायतीराज व्यवस्था में 73 वें संविधान संशोधन के पश्चात् 33 प्रतिशत महिला आरक्षण व्यवस्था लागू की गई परन्तु धीरे धीरे भारत के कई राज्यों में व विशेषकर राजस्थान में वर्तमान में पंचायतीराज में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की व्यवस्था हो गई है। आरक्षण व्यवस्था से महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूती मिली व राजनीतिक भागीदारी पहले से ज्यादा सशक्त हुई।
शम्भू सुथार राजस्थान के सबसे अधिक शिक्षित सरपंच में शामिल है जो वर्तमान में भादसोड़ा सरपंच, जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ में महासचिव के साथ ही श्री साँवलियाजी मंदिर बोर्ड में सदस्य भी रहै है।