views
जयपुर में आयोजित समारोह में छोटीसादड़ी केंद्र को मिले कई सम्मान

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में भव्य गोल्डन जुबली समारोह 'सेल्यूट-5' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए 350 केंद्रों के 1300 से अधिक वीर-विराओं ने भाग लिया।
समारोह की शुरुआत उन केंद्रों और संस्थापक सदस्यों के सम्मान से हुई, जिन्होंने 25 वर्ष या उससे अधिक समय तक सेवा कार्यों में योगदान दिया। इस अवसर पर छोटीसादड़ी केंद्र के पूर्व गवर्निंग काउंसिल सदस्य अमृतलाल बंडी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, छोटीसादड़ी केंद्र के अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी और सचिव लोकेश जायसवाल को "सुकून की छांव" प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, संस्था के निरंतर सहयोग और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने पर समाजसेवी दाऊदी बोहरा को भी अवॉर्ड से नवाजा गया। महावीर इंटरनेशनल के जॉन डायरेक्टर कांतिलाल दक ने बताया कि संस्था की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी और तब से यह संगठन सेवा, संस्कार और सहयोग की भावना के साथ सतत रूप से कार्य कर रहा है। आयोजन में छोटी सादड़ी केंद्र के 20 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान अमृतलाल, लीलादेवी बंडी, कैलाशगिरी, रामकन्या देवी गोस्वामी, गुणवंत, बसंती देवी सोनी, देवकरण, मंगला देवी सोनी, प्रदीप व्यास, लोकेश, मंजू जायसवाल, बनवारीलाल, सीमा जोशी, मनीष-पूजा लसोड़, राजमल सुशीला देवी राठौड़, श्यामगिरी, सुखी देवी गोस्वामी मौजूद रहे।
