views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। हिंदू धर्मशाला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को कथावाचक शिवानी शर्मा का स्वागत एवं सम्मान किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस दौरान परशुराम संगठन के जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार औदिच्य, ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप व्यास, विप्र ब्राह्मण सेना नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। अतिथियों ने शिवानी शर्मा को उपरणा, शॉल, श्रीफल एवं भगवान परशुराम का प्रतीक ‘फरसा’ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भागवत गीता की पूजा-अर्चना भी की गई। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, गोविंद गिरी गोस्वामी, राहुल शर्मा, धीरज जाटव व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिवानीजी का स्वागत किया। उन्होंने फूलमाला, शॉल, श्रीफल और तलवार भेंट कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।
इस मौके पर ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, शंकरलाल मीणा सहित अन्य लोगों ने भी शिवानी जी को उपरणा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।