views
दूसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार, मंत्री और प्रशासन की सूझबूझ से सामान्य हुआ जनजीवन

सीधा सवाल। डूंगला। भानाखेड़ी रोड स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग व शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद उपजे तनाव के दूसरे दिन क्षेत्र में शांति बनी रही। कस्बे में दोपहर बाद बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होने लगा।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी दिनभर डूंगला में डटे रहे। साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के डिप्टी, पुलिस जाप्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद रहे। मंत्री गौतम दक लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार गुणवंत माली व नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार सहित प्रशासन की टीम ने हालात पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।
मंदिर पर मंत्री दक की उपस्थिति में शिव-पार्वती, गणेश जी की नई मूर्तियों के साथ नादिया की स्थापना की गई। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
पुलिस विभाग घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान में जुटा है और तेजी से जांच कार्य कर रहा है। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा जारी रही। डूंगला ग्राम पंचायत क्षेत्र में पीले पंजे चलाए गए और अवैध निर्माण हटाए गए।
शाम तक कस्बे में जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो गया। आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लोग बाजारों में नजर आए। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने राहत की सांस ली।