views

सीधा सवाल। सांवलियाजी। कामाख्या शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सजनानंद गिरी महाराज ने गुरुवार को मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। महामंडलेश्वर के सांवलियाजी पहुंचने पर श्री सांवलियाजी मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा तथा संपदा व गौशाला प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी ने अगवानी कर स्वागत किया। इधर भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचने पर परम्परा के अनुसार ओसरा पूजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत व तुलसी पत्र देकर स्वागत किया। साथ ही मंदिर मंडल पदाधिकारियों के द्वारा महामंडलेश्वर सजनानंद गिरी महाराज को उपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया। महामंडलेश्वर ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की।