views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संकल्प दिव्यांग विशेष विद्यालय के गुरुजन का सम्मान जाजम इंटरनेशनल परिवार द्वारा गुरुवार को अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी लोकेश सोनी के आतिथ्य में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने किया ।
इस अवसर पर सोनी ने कहा कि ये भारत देश की महान परम्परा है कि गुरू का सम्मान कर उनके शिष्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं, उन्होंने संस्था के शिक्षकों, संचालकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा गुरुवंदन के इस कार्यक्रम के माध्यम से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों में संस्कार देने के इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया।
संस्था के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ जाजम इंटरनेशनल परिवार द्वारा गुरुवंदन अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन करने से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों एवं बच्चों में ऊर्जा का संचार करेगा।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं मनिता तोषनीवाल, कान्हा, पार्वती सोनी ने शिक्षिका ललिता जाट, पूजा शर्मा, योगिता, इशिका के तिलक लगा, उपरना पहना कर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया । सभी बच्चों ने शिक्षिकाओ के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।