693
views
views
बार एसोसिएशन असामाजिक तत्वों की नहीं करेगा पैरवी

सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला।
बार एसोसिएशन डूंगला द्वारा डूंगला में असामाजिक तत्वो द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने को लेकर रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी डूंगला को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन की जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुर्गेश कुमार जोशी ने बताया कि डूंगला में असामाजिक तत्वो द्वारा शिव मंदिर में तोडफोड़ कर जनभावना को आहत किया। जिसकी बार एसोसिएशन द्वारा निंदा प्रस्ताव पास किया गया। वही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के तहत बताया गया कि डूंगला तहसील क्षेत्र में असामाजिक तत्व द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच कर उसका अतिक्रमण हटाया जावे। तहसील क्षेत्र में सामाजिक तत्वो द्वारा गैर कानूनी रूप से रखे हुए हथियारों की समय-समय पर जांच कर उनको जप्त की कार्रवाई की जावे। असामाजिक तत्वों द्वारा तहसील क्षेत्र में चलाए जा रहे गीली लकड़ी ,सट्टे ,अवैध कारोबार की जांच करते हुए रोकथाम करना सुनिश्चित करावे। इसके साथी पशु पक्षियों का अवैध शिकार कर रहे असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तथा इस पर रोकथाम भी लगे। वहीं अवैध मांस मदिरा के व्यापार पर रोकथाम की कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लावे। उपरोक्त घटना में वांछित अपराधों की धर पकड़ करते हुए कठोर कार्रवाई करावे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावर्ती नहीं किया जा सके।
बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित
डूंगला बार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन अध्यक्ष दुर्गेश जोशी के तत्वाधान में हुआ। आहूत की गई बैठक में रामेश्वर महादेव मंदिर को मूर्ति सहित मंदिर को खंडित करने तथा धार्मिक भावनाए आहत करने को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त है। आम जन की भावना को ध्यान में रखते हुए डूंगला उपखंड के सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति उक्त धार्मिक विद्वेष पैदा करने वालों के खिलाफ प्रस्तुत होने वाले समस्त प्रकरणों में किसी भी प्रकार की कोई पैरवी नहीं करेंगे। यहां आहूत बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के कोई भी अधिवक्ता बार एसोसिएशन के द्वारा लिए गए प्रस्ताव के विरुद्ध पैरवी करता है तथा असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देता है उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बार एसोसिएशन सर्व सम्मति से सख्त रुख अपनाते हुए निर्णय लेगा।