views

सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे के बस स्टेण्ड चौराहे पर स्थित रमेश साहू की तेल-घी की दुकान को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से दुकान का ताला तोड़ा और करीब 50 हजार के माल सहित 8 हजार नकद चुरा ले गए। सुबह जब दुकान के मालिक रमेश साहू ने दुकान खोली, तो ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो तेल और घी के टीन सहित नकदी गायब थी। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर
जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि इस दुकान पर पहले भी कई बार चोरी की कोशिशें हो चुकी हैं। चोर इस बार इतनी सफाई और तैयारी से आए थे कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के सामने बगल की दुकान का बोर्ड लगा दिया, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना के बाद से व्यापारियों में रोष और भय का माहौल है।
