views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली में सावन के पहले शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतारें तेल कुंड से लेकर मंदिर तक लगी रहीं। दोपहर की महाआरती के समय सर्वाधिक भीड़ रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शनिदेव को तेल अर्पित किया और काला दान कर पूजा अर्चना की। कई भक्तों ने पंडितों से धार्मिक अनुष्ठान करवाए। नए वाहन खरीदने वालों ने अपने वाहनों की पूजा करवाई। किसानों ने क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।तेल कुंड और नवग्रह मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रेलमगरा निवासी भेरू लाल पुत्र अंबा लाल हरिजन ने श्री शनिदेव को साइकिल भेंट की। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इनमें अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, मंत्री छगन लाल गुर्जर, सदस्य सत्य नाराय जाट, रामेश्वर सुथार शामिल रहे। कर्मचारियों में नरेंद्र विजयवर्गीय, नारायण सिंह, विक्रम सिंह और लालसिंह ने पुलिस जाप्ते के साथ दिनभर व्यवस्थाएं संभालीं।
