views
प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर व सहायक प्रशिक्षकों की नियुक्ति
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विधानसभा क्षेत्र-170 के अंतर्गत आने वाले उपखण्ड निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए 14 से 16 जुलाई तक अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर पंचायत समिति सभागार एवं पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बाहेड़ा में आयोजित होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशों के अनुसार आयोजित होगा। सभी बीएलओ को उनके मतदान केन्द्र के अनुसार छह समूहों में विभाजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
14 जुलाई को समूह-1 : मतदान केन्द्र संख्या 01 से 50 – पंचायत समिति सभागार, समूह-4 : मतदान केन्द्र संख्या 51 से 100 – पीएम श्री राउमावि, 15 जुलाई को समूह-2 : मतदान केन्द्र संख्या 101 से 150 – पंचायत समिति सभागार, समूह-5 : मतदान केन्द्र संख्या 151 से 200 – पीएम श्री राउमावि, 16 जुलाई को समूह-3 : मतदान केन्द्र संख्या 201 से 250 – पंचायत समिति सभागार, समूह-6 : मतदान केन्द्र संख्या 251 से 295 – पीएम श्री राउमावि। सभी प्रशिक्षण सत्र प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक आयोजित होंगे।
प्रशिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति की गई है। पंचायत समिति सभागार में हरीश तानान (प्रधानाचार्य), घनश्याम शर्मा (व्याख्याता), पंकज गुप्ता (व्याख्याता), तथा पीएम श्री राउमावि में रविन्द्र सिंह सिसोदिया (प्रधानाचार्य), नन्द सिंह राणावत (प्रधानाचार्य), सुनील बम्बोरिया (व्याख्याता) मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही, प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सहायक प्रशिक्षक भी नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विकास पंचोली ने समस्त बीएलओ व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय व स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में 14 व 15 जुलाई को सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (तहसीलदार) निम्बाहेड़ा – घनश्याम जरवार तथा 16 जुलाई को सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (तहसीलदार) छोटीसादड़ी – राजकुमार सोरेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।