views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महेश ज्ञान केंद्र संस्थान चितौड़गढ़ की साधारण सभा की बैठक शनिवार को संस्थान अध्यक्ष रामनिवास तोषनीवाल की अध्यक्षता में सैगवा रोड स्थित संस्थान के भवन पर संपन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए कार्यालय मंत्री भरत कुमार लड्ढा ने बताया की संस्थान की साधारण सभा की बैठक 10:15 बजे प्रारंभ हुई लेकिन कोरम के अभाव में 11:15 तक के लिए स्थगित की गई। पुनः 11:15 बजे सदस्यों की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुई।
बैठक में सर्वप्रथम भगवान महेश के चित्र पर संपूर्ण कार्यकारिणी ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया,इसके पश्चात बैठक में अध्यक्ष रामनिवास तोषनीवाल ने अध्यक्षीय उद्बबोधन के साथ सभी का स्वागत करते हुए बैठक को संबोधित किया। जिसमें संस्थान की अब तक हुई प्रगति के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात संस्थान के कोषाध्यक्ष अर्जुन मूंदड़ा ने विगत वर्षों में हुए सभी आय - व्यय के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तथा सदन से आय व्यय का अनुमोदन करवाया ।
संस्थान के महामंत्री एडवोकेट प्रदीप काबरा ने साधारण सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय एवं प्रस्तावों के बारे में अवगत कराया जिसमें मुख्यतः दूसरे चरण में लगभग 1.25 करोड़ रुपए से भवन के दूसरे व तीसरे तल का निर्माण करने ,वाटिका विकसित करने,संस्थान के आस पास वाले भूखंड व कृषि भूमि को क्रय करने,निर्माण जारी रहने तक वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा कार्य करने,अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी में बदलाव करने और नए सदस्यों को जोड़ने,किसी भी सदस्य द्वारा संस्थान के पदाधिकारी एवं किसी भी सदस्य के साथ अनुशासनहीनता व दुर्व्यवहार करने पर उन्हें बगैर नोटिस व सूचना के कार्यकारिणी द्वारा निष्कासित करने आदि प्रस्ताव सदन मे रखे जिसको सर्व सम्मति से सदन ने पारित किया ।तथा प्रमुख रूप से एक प्रस्ताव नए भामाशाहों को जोड़ने एवं नए सदस्य बनाने का सदन में उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया जिसको साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया ।
भामाशाह का हुआ सम्मान
संस्थान के महामंत्री एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया कि विशेष आग्रह पर संस्थान में 2 लाख का सहयोग करने वाले प्रताप नगर निवासी 99 वर्षीय मदन लाल जी नामधर (सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक)एवं उनके पुत्र प्रहलाद नामधर,शरद नामधर का संस्थान के भामाशाह के रूप में संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ माहेश्वरी जिला सभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल, भरत जागेटिया,अशोक अजमेरा,अशोक काबरा ने उपरना,पगड़ी पहना कर करतल ध्वनि के साथ उनका सम्मान किया।
संस्थान के सह मंत्री बालकृष्ण सोमानी ने आभार प्रकट करते हुए विगत वर्षों के दौरान संस्थान के सदस्यों का देहावसान हो जाने पर उपस्थित सदस्यों से आग्रह कर 2 मिनट का मौन रख उन दिव्य आत्माओ को श्रद्धांजलि दी गई।
साधारण सभा की बैठक का संचालन भरत कुमार लड्ढा ने किया
बैठक उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों का स्नेह भोज रखा गया ।
साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष राम प्रसाद मुंदडा, संयुक्त मंत्री हरीश ईनाणी, संगठन मंत्री चंद्र प्रकाश नामधरानी एवं सदस्य अनन्त समदानी नगर सभा अध्यक्ष राकेश मंत्री, जिला माहेश्वरी सभा पूर्व अध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल,अशोक काबरा,नानालाल भूतड़ा, भरत जागेटिया, अशोक अजमेरा,विजय मुंदडा, सत्यनारायण तोषनीवाल, कृष्ण गोपाल तोषनीवाल, गोपाल मुंदडा, सत्यनारायण मुंदडा, राधेश्याम लड्ढा, मेघराज बिरला,ओमप्रकाश खटोड़, अशोक न्याती, लादुलाल आगाल, सीए सुरेश काबरा, गोपाल भूतडा, अभिमन्यु समदानी, सुनील जागेटिया,रमेश ईनाणी,कन्हैया लाल देवपुरा,सत्यनारायण मूंदड़ा, लादू लाल आगाल सहित जिले भर से आए सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक में एक सुझाव पुस्तिका भी रखी गई जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव लिखे जिस पर कार्यकारिणी द्वारा मनन किया जाएगा।