1071
views
views
कोई शेड में ठिठका, कोई नहाने लगा

सीधा सवाल
पाली में रविवार की दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया। दोपहर में अचानक तेज बरसात शुरू हुई। जो आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक बरसती रही। ऐसे में शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। कई वाहन चालक बरसात से बचने के लिए दुकानों की ओट में खड़े नजर आए। कुछ लोग बरसात में नहाने का आनंद लेते दिखे। अच्छी बरसात होने से किसानों से लेकर शहरवासियों के चेहरे खिले नजर आए।शहर के लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर रोड, मंडिया रोड पर सड़कों पर पानी भरा नजर आया। ऐसे लग रहा था जैसे सड़कें पानी में डूब गई हों। बरसात के दौरान तेज हवा चल रही थी। बादल गरज रहे थे। अच्छी बरसात होने से शहरवासियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। शहर सहित जिले में भी कई जगह बरसात होने के समाचार है
