views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में सावन मास के तीसरे दिन भगवान शिव की आराधना के लिए विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा बड़ी बांध से प्रारंभ हुई, जहां से कावड़िए डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए जल लेकर चले।
यात्रा का मार्ग बाड़ी महादेव मंदिर से शुरू होकर मड्डा, रानी खेड़ा चौराहा, साकरिया पुलिया और धीनवा टोल होते हुए आगे बढ़ा। प्रत्येक चौराहे पर आयोजन कर्ताओं शंकर सिंह, गुलाब सिंह, विष्णु मेनारिया, भवर सिंह, नेपाल सिंह, अमर सिंह, किशन सिंह, गोविंद सिंह और विकास महाराज ने कावड़ियों का स्वागत किया।
यात्रा में ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही। कमल सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह समेत कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। महिलाओं में सीमा, टीना, मूमल, रानू, हीना समेत अनेक ग्रामवासियों ने भी यात्रा में हिस्सा लिया। कमल सिंह ने बताया कि यह यात्रा गांव की खुशहाली के लिए हर वर्ष निकाली जाती है। यात्रा का समापन हर्नेश्वर महादेव मंदिर धीनवा में हुआ। यहां सभी श्रद्धालुओं ने जल अभिषेक किया और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
