views
गाली-गलौज और धमकियों से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दी सूचना

सीधा सवाल। बस्सी। घोसुण्डी ग्राम पंचायत के नेगड़िया खुर्द गांव में चारागाह भूमि (चरनोट भूमि) पर अवैध कब्जे की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात कुछ स्थानीय लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते गांव के समीप भीलवाड़ा रोड पर स्थित चरनोट भूमि पर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने जब यह देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया। विरोध करने पर कब्जा कर रहे लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि “कब्जा हटाकर देखो”। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो अवैध कब्जाधारी मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। लेकिन कुछ समय बाद वे दोबारा ट्रैक्टर लेकर आए और दोबारा जमीन पर कार्यवाही शुरू कर दी।
स्थानीय निवासी गोपाल सोनी ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी इसी चरनोट भूमि पर पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां डालकर कब्जा किया था। इस संबंध में उन्होंने 18 मार्च को तहसीलदार को अतिक्रमण की रिपोर्ट दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, सरपंच और पटवारी की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाया था।
लेकिन अब एक बार फिर वही प्रयास दोहराया गया है, जिससे गांव में रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बार सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि चारागाह भूमि को सुरक्षित रखा जा सके।
