views
सीधा सवाल। ।निम्बाहेड़ा
स्थानीय स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में एटीएल लेब में बने मॉडल व आर्ट इंटीग्रेटेड मॉडलों की प्रदर्शनी लगी। मॉडल स्कूल में स्टेम लर्निंग एवं एटीएल लैब में बने मॉडल तथा आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग के तहत सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय के मॉडल प्रदर्शित किए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा थीम को लेकर यातायात चिन्हों का छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। सामाजिक, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रदर्शन के साथ एटीएल लैब के सेंसर आधारित वर्किंग मॉडल ऑटो डस्टबिन, यातायात नियंत्रण, रंग पहचान, ऑटोमेटिक सेनिटाइजर, अवरोध पर स्वत: नियंत्रण वाली कार इत्यादि का प्रदर्शन किया गया तथा भौतिक विज्ञान के अन्योन्य प्रेरण पर आधारित सिद्धांतों को दर्शाया गया। गणित के जटिल प्रमेयो तथा सामान्य गणित को मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया। जीव विज्ञान में मलेरिया, टाईफाइड, हृदय आदि मॉडलों को दर्शाया गया। प्रधानाचार्य अनिल सोमानी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विकास पंचौली रहे। अध्यक्षता सीबीईओ अरविन्द मून्दड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर आर विश्नोई, डॉ शारदा विश्नोई, एसडीएमसी सदस्य मयंक अग्रवाल, गोपाल पंचौली, एमजीएम प्रधानाचार्य बालमुकुंद राठी, अजीज प्रेम जी फाउण्डेशन के अनुराग मद्गल, मानवेन्द्र सिंह तथा वंडर आरडीसी से विशाल उपस्थित थे। अतिथियों ने अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं से विषयगत ज्ञान से संबंधित सवाल किए तथा छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। इसके साथ ही पाटनी पब्लिक स्कूल तथा एलकेपीएस निंबाहेड़ा के लगभग 125 छात्र-छात्राओं द्वारा भी अवलोकन किया गया एवं विषयगत जानकारी प्राप्त की। मॉडल स्कूल की एटीएल लैब तथा विषयाध्यापकों ने अपने-अपने विषय के मॉडल की तैयारी के साथ प्रस्तुत किया। जिसमें कक्षा 11 वीं व 12 वीं के छात्रों ने संपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा उठाया। कार्यक्रम संचालन घनश्याम जोशी ने किया तथा सामाजिक विज्ञान के लिए ममता भारद्वाज, अंग्रेजी में फौजिया अंजुम व सुरभि आमेटा, हिन्दी में भावना कुर्किया, नीतू स्वर्णकार, भौतिक विज्ञान में बंशीलाल धाकड़, गणित में सुरभि जोशी एवं मनोज रेगर तथा विज्ञान व जीव विज्ञान में राजेन्द्र टेलर व कान्ता बोहरा का सहयोग सराहनीय रहा। इन सभी को ईशरत कौसर, नीतू धोबी, सतीश शर्मा, रामनिवास धाकड़ का सहयोग रहा।