views
सीधा सवाल। बस्सी। थाना बस्सी क्षेत्र के पलका गांव में 22 मार्च को दिन में एक सुने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई थी, जिस पर बस्सी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी मनीष वैष्णव के सुपरविजन में गठित टीम लालचंद, विजय, भेरूलाल, कृष्णकांत और मेतुल ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अल्ताफ खान पिता शेख इनायत खान पठान निवासी बानसेन थाना भदेसर, हाल निवासी सतखंडा, निम्बाहेड़ा और मिथुन बाबू पिता नजीर मोहम्मद निवासी रामेल्टर, देबारी, उदयपुर, हाल निवासी कच्ची बस्ती, निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 2 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए हैं।