views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी और पीडब्ल्यूडी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और संकेतों की जानकारी दी गई, ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग की एईएन निशा द्वारा सड़क पर वाहन चलाते समय उपयोग होने वाले विभिन्न संकेतों एवं नियमों की व्याख्या की गई। सड़क सुरक्षा अभियान 'सुसमा' के तहत विद्यार्थियों को आईएसआई मार्क वाले हेलमेट बट्टा दर पर मात्र 300 रुपये में उपलब्ध करवाने की बात भी विभाग द्वारा कही गई, जिससे वे अपने जीवन की रक्षा कर सकें। एनएसएस प्रभारी पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग से एईएन दिगंबर सिंह, हेमंत, प्रो. राजेश डांगी, प्रो. सुमन डाड, प्रो. संदीप शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्डा, कंचन वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
