views

सीधा सवाल। कपासन। नगर सहित आसपास क्षेत्रों में अच्छी बारिश और अमन चैन, खुशहाली की कामना को लेकर दो दिवसीय पारंपरिक खेड़ा देवज पूजा सम्पन्न हुई।इस दौरान गांव पटेल प्रतिनिधि, मंदिरों के भोपाजी, हजूरिया सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।घनश्याम बारेगामा ने बताया की खेड़ा देवज के दूसरे दिन लिंकन बालाजी, खाखरिया माताजी, सोमेश्वर महादेव, सगस बावजी, चारभुजा जी, खारी बावड़ी बालाजी, मांगल भेरू जी, हताई महादेव जी सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर पूजा की गई।वह बिल्ली देवरा भेरू जी के पूजा अर्चना के साथ खेड़ा देवज पूजा संपन् हुई।पूजा रविवार से शुरू हुई थी और पहले दिन खोड़ा जी बावजी, दलावा सती माता, शीतला माता जी, मसानिया भेरुनाथ, तेजाजी बावजी, सगस बावजी, गुजरी घोड़ा, जाखड़ माताजी, चामुंडा माताजी, गढ़ भेरू जी सहित नगर के प्रमुख स्थानों पर पूजा की गई थी।परंपरा के अनुसार दो दिन में नगर के आठ किलोमीटर क्षेत्र के करीब 125 देवी देवताओं के सिंदूर, माली पन्ना, धूपबत्ती और गुड के चूरमे का भोग ढोल धमाके के साथ पूजा अर्चना की गई।दो दिन पूजा के दौरान गांव पटेल प्रतिनिधि संपत जाट, भोपाजी भूरा लाल जाट, राजू सालवी, घनश्याम बारेगामा, मनोज सालवी, रोशन सालवी, नाना लाल डानी, धनराज सालवी, श्याम लाल चोटियां, शांति लाल माली, जगदीश बंजारा, घनश्याम राव, आकाश राव सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
