views
सीधा सवाल। भदेसर। ब्लॉक भदेसर में विगत 19 माह से भी अधिक समय से रिक्त चल रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर जयपुर जिले से पदोन्नति पर गोवर्धन लाल देवत ने सीबीईओ के पद पर कार्यग्रहण किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा विगत 19 माह से बतौर सीबीईओ पद का चार्ज संभालने के पश्चात नए सीबीईओ के कार्यग्रहण करने से विभिन्न विभागीय कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन में सहयोग मिल सकेगा।नव आगंतुक सीबीईओ देवत ने कार्यग्रहण के लिए भदेसर पहुंचने से पहले रास्ते में पीईईओ भालुन्डी अधीनस्थ कहारों की ढाणी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर नव प्रवेशी विद्यार्थी का स्वागत किया तथा ग्रामवासियों से रूबरू हुए तत्पश्चात विद्यालय परिसर में अशोक के दो पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का संदेश दिया। कार्यालय में कार्यग्रहण के समय एसीबीईईओ जोशी, प्रशासनिक अधिकारी महावीर कुमार चपलोत, लेखाकार राजकुमार, राकेश कुमार मंत्रालयिक कार्मिक राहुल, कृष्णा शर्मा, सोनल सेन, कमलेश शर्मा, एमआईएस सुरेंद्रनाथ योगी, एमडीएम प्रभारी मुकेश मेघवाल, शिक्षक मनोज टांक सहित कार्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।