views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर करजू में मंगलवार को औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण और औषधीय जागरूकता का संदेश दिया गया।
चिकित्सालय परिसर में करीब 20 औषधीय पौधे लगाए गए, जिनमें तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, नीम, गिलोय समेत कई रोगनाशक गुणों से भरपूर पौधे शामिल रहे। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्र रेगर, नर्सिंग ऑफिसर वरदी गायरी और परिचारक प्रहलाद रेगर सहित नरेगा के कार्मिक भी उपस्थित रहे।
डॉ. रेगर ने बताया कि औषधीय पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपने-अपने घरों में ऐसे पौधों को लगाने का आह्वान किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्टाफ व नरेगा कर्मियों ने मिलकर पौधों की सुरक्षा व नियमित देखरेख की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।