views
देशभर के 78 लाख पेंशनरो को न्याय मांग

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संसदीय क्षेत्र के ई पी एस 95 पेंशनरो ने राजस्थान पेंशनर समाज कार्यालय चित्तौड़गढ़ पर अशोक जैन की अध्यक्षता में मीटिंग कर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, श्रममंत्री को तथा चित्तौड़गढ़ सांसद को सांसद जनसुनवाई केंद्र पर ज्ञापन दिया ।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शक्तावत सुधीर मेहता प्रभुलाल शर्मा सत्यनारायण सेन कान सिंह राठौड़ कैलाश पोखरना ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देशभर के 78 लाख पेंशनर पिछले 8 वर्षों से चार सूत्रीय मांगो न्यूनतम पेंशन 7500रू,महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा हेतू दिल्ली के रामलीला मैदान एवं जंतर मंतर पर रैली ,धरना- प्रदर्शन, खून से पोस्टकार्ड , सामूहिक उपवास दो बार प्रधानमंत्री से कई बार श्रममंत्री एवं वित्तमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई बार-बार आश्वासन मिले लेकिन पेंशनरों को अभी न्याय का इंतजार है।
पेंशनरों ने नौकरी के दौरान 417/ 541/1250 रु अंशदान करके लाखों रु पेंशन फंड में जमा किया लेकिन हमें प्रतिमाह सिर्फ 1171 रु औसत पेंशन मिल रही है जिससे पति-पत्नी का जीवनयापन नामुमकिन है।
सांसद को ज्ञापन देते हुए पेंशनरों ने बताया कि जनसेवा के लिए विश्वविख्यात कर्मठ भारतीय सांसदों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में दिन रात अथक परिश्रम करके भारत को दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया,परिणाम स्वरूप
24मार्च 2025 को केंद्र सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर सांसदों के वेतन/पेंशन मे 24 प्रतिशत बढ़ोतरी होने से देशभर के पेंशनरों को अपार खुशी हुई कि राजा का काम हो गया अब 8 वर्षों से संघर्षरत ई पी एस 95 पेंशनरो को न्याय मिलेगा ।
पेंशनरों ने एक स्वर में सांसद से गुहार लगाते हुए कहा कि मानसून सत्र से पहले हमारी मांगो की घोषणा कीजिए अन्यथा वृद्ध पेंशनर पूर्व में भेजे गए नोटिस के मुताबिक चार-पांच अगस्त 2025 को जंतर-मंतर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। सांसद ने पेंशनरों को गंभीरता से सुना तथा कहा कि 29 मार्च 2022 को लोकसभा में आपका मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया एवं 21 जुलाई से मानसून सत्र होने से दिल्ली में श्रममंत्री/पीएमओ से संपर्क कर समस्या निराकरण की दिशा में पूरा प्रयास करूंगा। राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाअध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने कहां कि एकजुट होकर संगठन की शक्ति से सभी वाजिब समस्याओं का समाधान जरूर मिलता है।
संचालन उदयपुर संभाग के मुख्य समन्वयक राजेंद्र प्रसाद जैन ने तथा धन्यवाद अशोक जैन ने दिया ।
मीटिंग में गिरिराज वर्मा विनोद शर्मा प्रदीप गोड़ चंद्रशेखर पालीवाल अशोक जोशी पूरन सिंह राव गोपाल चावला चांदमल जायसवाल राजीव शर्मा एसपी सुखवाल एस के जोशी अनिल ढढा कैलाश शर्मा भारत सिंह चौहान सहित हिंदुस्तान जिंक बिरला, आदित्य,जेके मंगलम, मोडक सीमेंट, वन विभाग, बिजली विभाग, राजस्थान रोडवेज, डेयरी, सरकारी समिति के सैकड़ो पेंशनर उपस्थित हुए।
