views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा ने बड़ी सफलता हासिल की है। 14 जुलाई को विशिष्ट सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़-गंगरार रोड स्थित चंदेरिया रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को रोककर उससे 2.037 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीएन को यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर किसी तस्कर को सौंपने की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर कोटा से एक विशेष टीम रवाना की गई, जिसने संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखते हुए उसे चिन्हित किया और ओवरब्रिज के नीचे रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई।
बरामद अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त किया गया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।यह कार्रवाई नरेश बुंदेल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के मार्गदर्शन में की गई।
