views
होगा अभिषेक पूजा अर्चना आराधना सुंदरकांड पाठ

सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्रावण मास भोलेनाथ की आराधना का महीना माना जाता है । इस महीने में ग्रामीण भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मनचाहा वरदान प्राप्त करते है । इसी कड़ी में भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर चिकारड़ा के वासिंदो ने चिकारड़ा से धनेश्वर महादेव तक कि कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय किया । जानकारी में रामेश्वर लाल खण्डेलवाल , मोनू सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिकारड़ा से धनेश्वर महादेव यक की कावड़ यात्रा 19 जुलाई को प्रातः सांवलिया जी चौराहा से कावड़ियों के साथ निकलेगी। यात्रा का मार्ग आकोला कला , आकोला खुर्द , आसावरा माता जी ,भदेसर से धनेश्वर महादेव पहुचेंगे जहा पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महादेव के जला अभिषेक किया जाएगा । वही सूंदर कांड पाठ का आयोजन भी निर्धारित किया गया है। जो रामचरित मानस मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। कावड़िये के साथ ग्रामीण पूजा अर्चना कर अमन चैन खुशहाली की कामना करेंगे।
कावड़ यात्रा को लेकर ग्रामीणों को आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ ले । यात्रा को ओर भव्य बनाने को लेकर जो भी भक्त सुझाव देना चाहे सुझाव आमंत्रित है । कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भोज का भी आयोजन होगा।
