252
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल के वीरा केंद्र "पद्मिनी" की वीराओं द्वारा एक और सराहनीय कदम उठाते हुए जरूरतमंद स्कूली बच्चों की शैक्षणिक सहायता की गई।
वीरा केंद्र पद्मिनी की चेयरपर्सन प्रीति खेरोदिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढ़ेलावत एवं आजाद बाई सहलोत की उपस्थिति में संस्था की सदस्या वीरा अंकिता अतीत सहलोत द्वारा माल गोदाम रोड स्थित उद्यान में जरूरतमंद एक स्कूली बालिका को पूरे साल की शैक्षणिक फीस के साथ अन्य बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से शैक्षणिक सामग्री बुक्स, स्टेशनरी, टिफिन, बॉटल्स एवं स्कूल बैग वितरित किए गए।
इस अवसर पर वीरा संगीता जैन, अल्पना चपलोत, प्रमिला सहलोत, चांदनी मोदी, प्रमिला कोठारी, मेघा सोनी आदि उपस्थित रहे।
