views

सीधा सवाल। बेगूं। फर्जी कर कटौतियों को लेकर आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत बेगूं नगर में भी एक सीए संस्थान पर आयकर विभाग की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही। यह कार्रवाई राजनीतिक दान, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय के नाम पर झूठी कर कटौतियों के मामलों की जांच के तहत की गई है। आयकर विभाग ने 14 जुलाई 2025 को पूरे देश में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौतियों और छूटों के झूठे दावों को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को लक्षित करना है। यह अभियान आयकर अधिनियम 1961 के तहत कर लाभों के दुरुपयोग को रोकने के लिए है। देशभर में फर्जी कर कटौतियों को लेकर आयकर विभाग द्वारा की जा रही बड़ी कार्रवाई के तहत बेगूं नगर में भी आयकर विभाग की टीम ने सीए दीपक अग्रवाल के संस्थान पर कार्रवाई की, जो मंगलवार शाम तक भी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई राजनीतिक दान, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय के नाम पर झूठी कर कटौतियों के मामलों की जांच के तहत की गई। आयकर विभाग को आशंका है कि कुछ मध्यस्थ अपंजीकृत या संदिग्ध संस्थाओं के माध्यम से फर्जी राजनीतिक दान दिखाकर करदाताओं को टैक्स बचाने में मदद कर रहे हैं। बेगूं क्षेत्र में भी सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा राजनीतिक दान किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसी संदर्भ में आयकर विभाग ने क्षेत्र के कई उनके राजनीतिक दान के विवरण और साक्ष्य मांगे हैं।
