views

सीधा सवाल। बेगूं। विधानसभा क्षेत्र बेगूं (168) के बीएलओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार आयोजित किया गया, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र बेगूं (168) के भाग संख्या 146 से 201 तक (समुह-4) के बीएलओं एवं सुपरवाईजर को प्रातः 09.00 से 04.30 बजे तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। प्रशिक्षण में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश एवं नायब तहसीलदार विष्णु कुमार यादव के द्वारा उद्बोधन व संक्षिप्त प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। इसके बाद एएलएमटी बालूराम भील अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, बेगूं मास्ट्रर ट्रेनर एवं राजकुमार तोलम्बिया, प्रधानाचार्य म.गा.रा.वि. गोपालपुरा सहायक ट्रेनर के द्वारा बीएलओं प्रशिक्षण एवं एसआईआर के बारें में प्रशिक्षित कर ऑनलाईन गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रश्नावली के द्वारा बीएलओ प्रशिक्षण के मुल्यांकन को जांचा गया।
