views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम वीर बाला काली बाई के नाम पर रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन चित्तौड़गढ़ स्थित गुलशन वाटिका में किया जाएगा। इस समारोह में संपूर्ण जिले के विद्यालयों के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रथम आए विद्यार्थी व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने गए विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु जिला इकाई की योजना बैठक की गई जिसमें जिला प्रमुख नीलम मेहता, विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी, विभाग संयोजक कमल प्रजापत, जिला विस्तारक सौरभराठौड़, प्रांत कला मंच सह संयोजक विपुल सिंह, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी, जिला समिति सदस्य गोपाल धाकड़, भाग संयोजक गणपत मेघवाल, देवेश पंचोली, नगर मंत्री अर्पित वैष्णव, मोहित छिपा, देवेंद्र सिंह, नगर सह मंत्री अंजली सोनी, अंतिम जांगिड़, सूरज मेघवाल, सुंदर भांड, लोकेंद्र सिंह, किशन गोस्वामी, उमेश नाथ योगी, पवन, प्रकाश गाडरी, शिवाय गुर्जर, इकाई अध्यक्ष अंकिता व्यास, प्रतिभा व्यास, राजेश्वरी सेन, निकिता वेद, सुमन जाट, भावना सरगरा, हर्षवर्धन, नारायण मेनारिया, आदित्य मेनारिया, सोनल शर्मा, पिंकी रैगर आदि मोजूद थे।
