views

सीधा सवाल। बेगूं। मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इस संदर्भ में उपखण्ड कार्यालय द्वारा मंगलवार को क्षेत्रवासियों और किसानों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। गाइडलाईन में बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर बेगूं क्षेत्र में तेज हवाएँ, मेघगर्जन एवं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। तेज हवा, मेघ गर्जन एवं भारी बारिश के दौरान पेड, कच्ची दिवारों विद्युत खम्भों तथा टिनशेड से दूर रहे एवं कच्चे/जर्जर मकानों में शरण न लेवे। मेघ गर्जन के समय सभी खिडकियों एवं दरवाजे बंद कर लेवे, तथा विद्युत उपकरणों जैसे टीवी, फ्रीज, एसी इत्यादि को बंद कर लेवे। जल भराव वाले स्थानो पर निवास करने वाले एवं कच्चे मकानों में ठहरने वाले लोग अत्यधिक वर्षा के समय सतर्क रहे एवं आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों में शरण लेवे। नदियां, बरसाती नालो के किनारे जाने से बचे एवं बाढ़ की स्थिति में ऊंचाई पर स्थित सुरक्षित स्थानों पर शरण ले एवं झरनो, नदियों एवं पिकनिक स्पॉट पर तेज बहाव होने पर जाने से बचें। नदी, नालों के तेज बहाव में वाहन नहीं उतारे। विद्युत पोल, तारों एवं ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी दनाये रखे। इसके साथ ही अपने घरो में इस आपात स्थिति में टॉर्च, छाते, आवश्यक खाद्य सामग्री एवं प्राथमिक किट अवश्य रखें। अनावश्यक यात्रा से बचे। प्रशासन, मौसम विभाग एवं अधिकृत व्यक्तियों की सूचना पर ही विश्वास करे तथा अफवाहों से दूर रहे। उपखण्ड क्षेत्र बेगूं में किसी भी आपदा की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं० 01474-230135 है। इसी प्रकार कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी विवेक गरासिया तहसीलदार बेगूं मो.नं. 9540552788 और कंट्रोल रूम सहायक प्रभारी अधिकारी कोशल गुरूजी ऑफिस कानूनगो बेगूं मो. नं. 63276279431 को लगाया गया है।
