1050
views
views
पत्नी के अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ्स किए थे वायरल

सीधा सवाल
पाली जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ्स वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जगदीश को जयपुर से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस थाना जैतपुर में दर्ज प्रकरण संख्या 117 के तहत की गई, जिसमें धारा 351(2) बीएनएस और 66ई, 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
प्रकरण का विवरण
9 जुलाई 2025 को पुलिस थाना जैतपुर में एक प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पुत्री के अश्लील फोटोग्राफ्स और वीडियो सोशल मीडिया पर जगदीश नामक युवक द्वारा वायरल किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, सीओ ग्रामीण रतनाराम और गुड़ा एंदला थानाधिकारी कपूराराम चौधरी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम रतनलाल, सहायक उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, विक्रम सिंह की मुख्य भूमिका रही।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने साइबर सेल, पाली की सहायता से तकनीकी जांच शुरू की और निरंतर प्रयासों के बाद आरोपी जगदीश को जयपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जगदीश ने स्वीकार किया कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी और व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ्स वायरल किए।
पुलिस अधीक्षक का बयान
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के अपराधों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए साइबर अपराधों पर नकेल कसने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, और मामले में आगे की जांच जारी है।
