798
views
views
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सीधा सवाल
पाली पुलिस द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की टीम ने ढाई वर्ष से फरार शराब तस्करी के वांछित अभियुक्त जयेश उर्फ जयेन्द्र प्रतापभाई राठौड़ को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट ने बताया कि महानिरीक्षक जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देश पर जोधपुर रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान "धरकरभर" के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर उषा यादव के निर्देशन में टीपी नगर थानाधिकारी भंवरलाल माली की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त का लगभग 900 किलोमीटर तक पीछा कर उसे राजकोट, गुजरात से दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त जयेश उर्फ जयेन्द्र प्रतापभाई राठौड़ उम्र 34 वर्ष, पुत्र स्व. प्रताप भाई, निवासी लक्ष्मीवाडी, भक्ति नगर, राजकोट, गुजरात, के खिलाफ थाना ट्रांसपोर्ट नगर में आबकारी अधिनियम और धारा 173(8) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज था। अभियुक्त को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेसी भेज दिया गया।
गठित पुलिस टीम की रही विशेष भूमिका
भंवरलाल, थानाधिकारी, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली
रामनिवास, कांस्टेबल 1360, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली
जसाराम, कांस्टेबल 611, साइबर पुलिस थाना, पाली
विजय कुमार, कांस्टेबल 837, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली
पुखसिंह, कांस्टेबल 1359, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली
जिला पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है, और अभियान "धरकरभर" के तहत अन्य वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।