1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी के वैशाली नगर स्थित एक बस्ती इन दिनों बरसाती पानी से परेशान है। खेतों में भरे कमर तक पानी ने रहवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। भारी बारिश के बाद यहां जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे कई मकान जलमग्न होते नजर आ रहे हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पानी के दबाव से मकानों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से इस गंभीर समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है और बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी कराने की गुहार लगाई है।