views
गांव में माहौल गमगीन

सीधा सवाल
पाली के रोहट थाना क्षेत्र के साजी गांव में मंगलवार को नदी में नहाते समय बह गए 17 वर्षीय रमेश सरगरा का शव बुधवार सुबह एनडीआरएफ टीम की सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला। मंगलवार शाम रमेश अपने चार दोस्तों के साथ साजी हारावास नदी में नहाने गया था, जहां गहरे पानी और तेज बहाव की चपेट में आकर वह अचानक डूब गया। सूचना मिलने पर रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और मंगलवार शाम से ही एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी रोकनी पड़ी। बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया और कुछ ही घंटों में नदी से रमेश का शव बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाधिकारी पाना चौधरी, तहसीलदार प्रकाश पटेल और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदियों में नहाने से बचें और सतर्क रहें।
