views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 51 ग्राम एमडी(मोली पाउडर) जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मार्दक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत वृत्ताधिकारी के निर्देशानुसार थानाधिकारी डी पी दाधिच मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी के यात्री परिवहन बसो कि चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 51 ग्राम एमडी (मोली पाउडर) जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज अग्रीम अनुसन्धान जारी है।
पुलिस ने सुनिल डुडी पिता ओमप्रकाश डुडी निवासी कुम्हारो का मोहल्ला गंगाशहर थाना गंगाशहर जिला बीकानेर और दिनेश पिता रामलाल जाट निवासी कुम्हारो का मोहल्ला गंगाशहर थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है।
