views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
प्रबोधक संघ राजस्थान की जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला प्रमुख गब्बर सिंह से मुलाकात कर उन्हें मेवाड़ी पाग एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रबोधकों की पदोन्नति से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यह प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिला प्रभारी मनोज कुमार भट्ट के निर्देशन में तथा जिला अध्यक्ष सूरजभान सारस्वत, गिरिराज सोमानी और विद्याधर दशोरा के नेतृत्व में जिला परिषद पहुंचा। संघ ने मांग की कि सत्र 2023-24 एवं 2024-25 की आभासी/सांकेतिक पदोन्नति सूचियां, जो जिला परिषद की स्थापना समिति में अनुमोदन हेतु लंबित हैं, उन्हें शीघ्र अनुमोदित कर आदेश जारी किए जाएं। साथ ही प्राशासनिक स्तर पर प्रबोधकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर भी चिंता जताते हुए इसे बंद करवाने की मांग की गई।
संघ के जिला प्रभारी मनोज भट्ट ने बताया कि सत्र 2023-24 में 38 तथा 2024-25 में 44 प्रबोधकों की पदोन्नति प्रक्रियाधीन है, जो लंबे समय से लंबित है। इस पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पदोन्नति सूचियों को अनुमोदित करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक शोभालाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कोषाध्यक्ष संगीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी, नरेंद्र शर्मा, अमिता व्यास, आबिदा बानो, रामखिलाड़ी मीणा, प्रभा पुरोहित, आभा शर्मा, भेरूलाल रावल, नारायणलाल पालीवाल सहित बड़ी संख्या में प्रबोधक साथी मौजूद रहे।
