views

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वितीय खण्ड की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ जिले के भूरी घाटी गांव में एक मकान से 576.190 किलो डोडा चूरा और एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप बरामद की है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स उप आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में की गई। मिली विशेष सूचना के आधार पर गणपत लाला मीना पिता अणदा मीना के मकान पर दबिश दी गई। विभाग की टीम ने मकान की घेराबंदी कर तलाशी ली, जहां 32 प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में डोडा चूरा मिला। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह माल आस-पास के गांवों से लाकर यहां एकत्रित किया गया था और बोलेरो पिकअप से लाया गया था। वाहन को भी मौके से जब्त किया गया है। विभाग ने आरोपी गणपत मीना को हिरासत में लेकर 6 दिन का रिमांड लिया है। आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है, जिससे अन्य तस्करों के बारे में अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। बरामद डोडा चूरा और बोलेरो को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।
