views
बिजली लाइन हटाने के आश्वासन पर किया समाप्त

सीधा सवाल
पाली में 35 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने पांच घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। बाद में 11 केवी की झूलती बिजली लाइन को बदलने के आश्वासन पर धरना खत्म किया।
दरअसल, पाली जिले के सिणगारी गांव (रोहट) में बुधवार को भरत (35) पुत्र केवलराम पटेल मकान के पीछे बाड़े में पशुओं के लिए छप्पर लगा रहा था इस दौरान दीवार पर चढ़कर वह काम करते समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि कई बार पूर्व में शिकायत करने के बाद भी डिस्कॉम की ओर से इन झूलती लाइनों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। जिससे हादसे हो रहे हैं। करीब पांच घंटे तक यहां धरना चला। डिस्कॉम की ओर से बिजली लाइनों को बदलने के आश्वासन के बाद दोपहर को धरना समाप्त किया।

