views
डोडा-चूरा जब्त, आरोपी फरार

सीधा सवाल। बेंगू। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक थार जीप में 10 कट्टो में भरा 214.880 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव ऊनि के नेतृत्व में एएसआई भैरुलाल, देवीलाल, हैड कानि. चांदमल, कानि. मनोज, रतनसिंह, प्रितम, जितेन्द्र, गिरधारी व शीशराम द्वारा थाना क्षेत्राधिकार के गांव रतनपुरा के पास में आकस्मिक नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान राजगढ की तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति एक महिन्द्रा थार जीप लेकर आये जिनको रुकवाने पर जीप को देवीपुरा कंजर बस्ती की तरफ भगा ले गए जिनका पीछा किया गया तो थार जीप को खेतो के कच्चे रास्ते पर लावारिश अवस्था में छोडकर फरार हो गए। जिनका तलाश के बावजूद कोई पता नही चला। थार जीप की तलाशी ली गई तो जीप में 10 कट्टे मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा से भरे हुए पाये गए। सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 214.88 किलोग्राम हुआ। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडाचूरा एवं थार जीप को जब्त किया गया।
