views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा युवा भारत (माय भारत) केंद्र एंव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनेतकलां के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि विद्यार्थियों और समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं माँ के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को भी सशक्त करना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र दशोरा ने पौधारोपण की आवश्यकता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, छात्रों एवं आमंत्रित अतिथियों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण देवेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार सुखवाल, अजित सिंह, एवं रेणुका भट्ट एंव समस्त विद्यार्थी – सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ ली।
