views
मुख्य द्वार व ओपीडी के सामने खड़े वाहन बना रहे बाधा, मरीजों की जान पर बन आती है

सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे के उपजिला चिकित्सालय परिसर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग आमजन के लिए मुसीबत बन गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस तक रास्ता नहीं बना पाती। मुख्य द्वार, ओपीडी और वार्ड तक जाने वाले रास्तों पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहन न केवल आम मरीजों बल्कि चिकित्सालय स्टाफ के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं।
मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण, जाम जैसी स्थिति
चिकित्सालय के मुख्य मार्गों पर वाहन बेतरतीब खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बीच रास्ते में ही वाहन छोड़ दिए जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को त्वरित इलाज मिलना चाहिए, लेकिन अस्पताल गेट पर खड़े वाहनों के कारण एम्बुलेंस अंदर तक नहीं पहुंच पाती। इससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ने की आशंका बनी रहती है।विशेषज्ञों की माने तो ऐसे हालातों में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आता है। किसी भी आपात स्थिति में मरीज को शीघ्र अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है, लेकिन पार्किंग अव्यवस्था इस प्रक्रिया को बाधित करती है। यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर हादसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता। आमजन ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।
