views
स्वच्छता अभियान एवं नरेगा कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

सीधा सवाल। बेगूं। जिला परिषद चित्तौडगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बुधवार को डोराई के गन्देलिया चारागाह एवं ग्राम पंचायत मेघपुरा के बन्दे का राजपुरा चारागाह पर पौधा रोपण किया गया। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बुधवार को बेगूं पंचायत समिति क्षेत्र के डोराई ग्राम पंचायत के गन्देलिया चारागाह एवं मेघपुरा ग्राम पंचायत के बन्दा का राजपुरा चारागाह भूमि पर पौधारोपण किया। बताया गया कि मेघपुरा ग्राम पंचायत के बन्दा का राजपुरा की चारागाह भूमि पर विगत चार माह पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया था, जहां बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाठक द्वारा स्वच्छता अभियान एवं नरेगा के तहत चल रहे कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, ग्राम पंचायत मेघपुरा के ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल वर्मा, कनिष्ठ सहायक कैलाशचन्द्र धाकड़, ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक प्रकाशचन्द्र धाकड़ सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
