views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मौसम परिवर्तन के साथ बुधवार को बारिश का दौर निरन्तर जारी रहा । रिमझिम बरसात के साथ तेज गति की बरसात ने ग्रामीणों को जहा के तहां थाम दिए। इस बरसात के चलते जहां एक और गली मोहल्ले में पानी भर गया वही बाजार के मुहाने पर भी पूरे बाजार का पानी वेग के साथ भरने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गली मोहल्ले में पानी भरने का महज कारण नालियों की सफाई नहीं होना है । ग्रामीणों ने छाते प्लास्टिक बरसाती का उपयोग करते नजर आए। पिछले दो दिनों पूर्व चल रही तपन को इस बरसात ने तापमान में कमी लादी। तापमान में कमी के चलते मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि नदी नालों में पानी की आवक कम ही हुई है लेकिन गली मोहल्ला की नालियां गटर जरूर बहने लगे। किसान वर्ग खेतों में निराई गुड़ाई नहीं कर पाया। खेत कुएं से मवेशी घर की ओर लौटने लगे । वही किसान भीगता हुआ घर की ओर लौटते दिखाई दिया । बरसात के चलते बाजार सुनसान हुए। बरसात के चलते पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी रही।
