views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति चित्तौडगढ़ व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी काॅलोनी प्रताप नगर स्थित भगवान झुलेलाल मंदिर में सावन मास के अवसर पर सिंधी समाज का चालिया पर्व का आरम्भ बढ़े ही धुमधाम के साथ किया गया।
झुलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश खटवानी व सचिव योगेश भोजवानी ने बताया की चालिया पर्व के तहत झुलेलाल मंदिर मेे आकर्षक झांकी सजाई गई है। इस दोरान भगवान झुलेश्वर महादेव को जगन्नाथ शिव स्वरूप में सजाया गया है। बुधवार को प्रातः झण्डारोहण व हवन आदी के साथ महा आरती का आयोजन किया गया।
झुलेलाल युवा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश तुलसानी ने बताया की चालिस दिवस तक चलने वाले सिंधी समाज का सबसे बढ़ा पर्व चालिया पर्व 16 जुलाई से आरम्भ होकर 24 अगस्त तक चलेगा। इस दिवस के दौरान भगवान झुलेलाल वरूण देव के अवतार के रूप में अवतरित हुये थे तथा उन्होने अपने भक्तो के कष्ट दूर किये थे। चालिया पर्व के दौरान चालिस दिवस तक सायंकाल झुलेलाल मंदिर में भगवान के विशेष श्रंगार के साथ समाज की महिलाओ द्वारा भजन किर्तन का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्र मलानी, महासचिव शंकर वंगानी, कमल चंचलानी, मनोज भोेजवानी, सतीश खिलनानी, श्याम गंगवानी, ललीत वंगानी, राजेश मोटवानी, मनोज तुलसानी, श्याम वंगानी, लता संगतानी, अंजली गंगवानी, वर्षा वंगानी, बीना गंगवानी, जस्सी खिलवानी, पलक चंचलानी सहित बढ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
