views
प्रधानमंत्री ने चित्तौडगढ़ में हुए विकास कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ’’विकास भी-विरासत भी’’ के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को चित्तौडगढ़ संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ’’विकास भी-विरासत भी’’ के निर्माण पर एक सराहनापूर्ण संदेश पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पत्र में चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक सांस्कृतिक और वीरता की परंपरा का उल्लेख करते हुए सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे का विकास, कौशल विकास कार्यक्रमों के विस्तार, युवाओं के सशक्तिकरण, ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों को भी उल्लेखनीय बताया है। उन्होंने जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद सीपी जोशी की सक्रिय भूमिका और जनता से जुड़ाव की विशेष रूप से सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ’’वोकल फॉर लोकल’’ अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ की पारंपरिक शिल्प, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक पहचान मिलने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास की इस ऐतिहासिक यात्रा में जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।
सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद क्षण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
